जनपद कानपुर देहात के रुरा थाना क्षेत्र केकारी कलवारी गांव निवासीअरविंद दुबे उर्फ कल्लू दुबे का बेटा हर्षित दुबेमंगलवार को अपने घर सेअपने स्कूल जाने के लिए निकला था ,जो अभी तकअपने घर वापस नहीं लौटा है*उपरोक्त आशय की सूचनाअरविंद दुबेउर्फ कल्लू ने रूरा पुलिस को दी है ,रूरा पुलिस ने उपरोक्त मामले की सूचना दर्ज करके गुमशुदाहर्षित दुबे उर्फ गजोधर कीतलाश शुरू कर दी है
Check Also
औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद
पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …