सिगनल फैलियर होने पर आउटर पर रोकी गई आधा दर्जन ट्रेन
-अप लाइन का आउटर पर सिगनल फेल हुआ
-रेलवे कर्मचारियों ने दुरूस्त करते सिगनल
अछल्दा,औरैया। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अप लाइन का सिगनल फैलियर होने पर आउटर पर एक्सप्रेस ट्रेन रोकी गई। उसके बाद लाल सिगनल पर ड्राइवर और पोर्टर ने किताब देकर ट्रेन को रवाना किया गया। रेलवे कर्मचारियों ने सिगनल फैलियर को दुरुस्त करने में लग गये। लेकिन पीछे से आ रही ट्रेन लगातार रुकती चली गईं।
दिल्ली-हावड़ा रूट मार्ग पर
रविवार की दोपहर अप लाइन पर 2 बजकर 40 मिनट पर कानपुर की ओर से आ रही ट्रेन महानन्दा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने लाल सिगनल देखते ही ट्रेन को आउटर पर रोक दिया। ट्रेन रुकते ही स्टेशन मास्टर को लाल सिगनल होने की जानकारी दी गई । उसके बाद स्टेशन मास्टर ने आनन- फानन सिगनल फैलियर की सूचना रेलवे कर्मचारियों को दी मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मचारी ने सिगनल फैलियर को ठीक करने में लग गए। फिर स्टेशन मास्टर ने पोर्टर को भेज ड्राइवर ने किताब पर लिख कर ट्रेन को समय 2 बजकर 56 मिनट पर रवाना की गई। वही पीछे से आ रही ट्रेन को मार्जन नही मिंलने पर वही रुकती चली गई जैसे कि सम्बलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, गुवाहाटी एक्सप्रेस, भुनेश्वर आनन्द बिहार एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस सिगनल दुरुस्त ही निकली गई। रेलवे कर्मचारियों ने एक घंटे बाद सिगनल को ठीक कर पाए उसके राहत की सांस ली।