पुखरायां नगर पालिका में संदिग्ध हालत में लगी आग
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग के विकराल रूप पर पाया काबू, लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर हुआ राख
कानपुर देहात…..कानपुर देहात के नगर पालिका पुखरायां में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे संदिग्ध हालत में आग लग गई…. देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया और नगर पालिका के कार्यालय के अंदर से आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी और धुआं धुंध छा गई…. यह नजारा देखकर कर्मचारियों ने घटना की जानकारी पुलिस व नगर पंचायत अध्यक्ष को दी….सूचना पर फायर ब्रिगेड और नगर पंचायत के कर्मचारी मौके पर पहुंचे…. और घंटो कड़ी मशक्कत करने के बाद में आग के विकराल रूप पर काबू पा लिया…लेकिन इसके पूर्व नगर पालिका कार्यालय में रखा हुआ लाखों रुपए कीमत का सामान जलकर राख हो गया…नगर पंचायत प्रशासन द्वारा बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से आग लगने का दावा किया जा रहा है…लेकिन नगर पंचायत के विश्वास सूत्रों के मुताबिक आग लगने के समय विद्युत आपूर्ति नहीं हो रही थी….इससे घटना संदिग्ध मानी जा रही है….. प्राप्त जानकारी के आधार पर पुखरायां नगर पालिकाकार्यालय में सोमवार की सुबहसंदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई…नगर पालिका अध्यक्ष
के कार्यालय में आग लगने से
हड़कंप मच गया..कार्यालय के
अंदर लगी प्लास्टिक में आग
पकड़ने से देखते ही देखते पूरे कार्यालय में आग फैल गई. … और बड़ी-बड़ी आग की लपटे व धुआं उठने लगा…. यह नजारा देखकर नगर पंचायत कर्मियों में हड़कंप मच गया …इधर देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण करके कार्यालय के अंदर रख सोफा, कुर्सी, मेज व एसी आदि को जलाकर राख कर दिया.. इससे नगर पालिका पुखरायां के कार्यालय में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है…आग लगने की जानकारी नगर पंचायत के कर्मियों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी…मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे तक आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की…जिसके बाद आग के विकराल रूप पर पर काबू पाया जा सका….हालाकि नगर पंचायत अध्यक्ष ने शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी दी है….लेकिन नगर पंचायत के कुछ विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक आग के लगने के दौरान विद्युत आपूर्ति ना होने की बात कही जा रही है .. . जिसके फल स्वरुप उपरोक्त आग लगने की घटना सदिग्ध हो गई है…नगर पंचायत की अध्यक्ष पूनम दिवाकर ने बताया कि कर्मचारियों के द्वारा कार्यालय में आग लगने की उन्हें सूचना मिली थी जिस पर वह मौके पर आई थी…. उन्होंने भी संभवत बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताते हुए कहा किआग लगने से करीब दो लाख रुपए की सामग्री का नुकसान हुआ है….अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने भी शार्ट सर्किट से आग लगने की जानकारी दी है…उन्होंने नुकसान के बारे में बताया कि नुकसान का आकलन करने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा… अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के अभिलेख सुरक्षित होने का दावा किया है… अग्निशमन अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया की आग लगने की जानकारी 9-30 बजे मिली थी जिस पर हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मेहनत करने के बाद आगके विकराल रूप पर काबू पा लिया है… आग लगने की घटना संदिग्ध है लोग शार्ट सर्किट की जानकारी दे रहे हैं लेकिन आग कैसे लगी यह जांच का विषय है..