राजपुर में शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
कानपुर देहात थाना राजपुर क्षेत्र के स्थानीय कस्बा मे स्थित स्टार इलैक्ट्रिक शोरूम में शुक्रवार की रात बिजली की शार्ट सर्किट होने से शोरूम में आग लग गयी…..जिससे 55 लाख रुपए कीमत के रेफ्रिजरेटर, वाशिंग
मशीन, इनवेंटर, एलसीडी, पंखा, टीवी, कूलर सोफा, बैड, गद्दे इलैक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया…शोरूम मालिक आफताब आलम उर्फ लल्लू को कस्बाईयों ने उनकी दुकान में आग लगने की खबर की….मौके पर पहुंचे आफताब गश खाकर
गिर गए जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया….कस्बाईयों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को दुकान में आग लगने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस व फायर ब्रिगेड सिकन्दरा व भोगनीपुर के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कर चार घंटे कड़ी मशक्कत करने के बाद आग के विकराल रूप पर काबू पाया….आग से लगभग 55 लाख रुपए से अधिक सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है…
राजपुर कस्बा निवासी आफताब आलम की राजपुर बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की बड़ी दुकान है। शुक्रवार की देर शाम प्रतिदिन की तरह वह दुकान बंद करके घर चले गए थे तभी बीती रात अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर से बदबूदार धुआं निकलने पर आसपास के लोगों को जानकारी हुई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकानदार को दुकान में आग लगने की सूचना दी जब तक दुकानदार मौके पर पहुंचता तब तक आग की बड़ी- बड़ी लपटे उठने लगी। इस पर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी सूचना पर सिकंदरा से फायर ब्रिगेडकी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन इसके पूर्व दुकान के अंदर रखकर लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इससे दुकानदार को करीब 55 लाख रुपए की आर्थिक नुकसान का आकलन किया जा रहा है। भारी नुकसान को देखकर दुकानदार मौके पर गस खाकर गिर पड़ा। जिसे स्थानीय लोगों ने सीएचसी में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है। एसडीएम सिकंदरा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है राजस्व लेखपाल को जांच के लिए भेजा गया है क्षति आकलन रिपोर्ट आने के बाद आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।