महिला से की तीन लाख की टप्पेबाजी
कानपुर देहात
पुखरायां रेलवे स्टेशन मैदान के पास एक महिला से धन दूना करने का झांसा देकर बाइक सवार दो युवक तीन लाख के गहनों की टप्पेबाजी कर ले गए। उरई निवासी कमलेश द्विवेदी की पत्नी सरोज ने बताया कि वह पुखरायां से वापस उरई जाने के लिए स्टेशन जा रही थीं। स्टेशन रोड पर बाइक से जा रहे दो युवक आकर रुके। आरोप लगाया कि उसमें से एक युवक ने परेशान होने की बात कह बात करने लगा। इसके बाद उसने एक काला कपड़ा निकाल जमीन पर रगड़ा। उससे धुआं निकलने पर उसने परेशानी दूर होने व धन दोगुना होने की बात कही। उसने लालच में आकर अपने गहने उतार कर उस काले कपड़े में रख दिए। उसे कुछ दूर चलकर वापस आने की बात कही। ऐसा करते ही टप्पेबाज बाइक लेकर चले गए।