तीन दिवसीय दीपावली मेले का डीएम ने किया शुभारंभ
औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय दीपावली मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों से समूहों आदि के माध्यम से तैयार की जाने वाली वस्तुओं के संबंध में आमजन को जानकारी मिलती है तथा शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने में भी सुविधा रहती है। उन्होंने कहा कि मेले में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है जो कि शुद्ध और गाय के गोबर से बने दीपक आकर्षण का केंद्र है। इसके साथ-साथ अन्य निर्मित सामग्री भी स्टालों पर महिला समूहों के द्वारा विक्रय की जा रही है।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री को आवश्यकता अनुरूप क्रय करें जिससे उनके अपने जनपद की