नव निर्मित पुलिस हॉस्टल का जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन
कानपुर देहात । शनिवार को पुलिस चौकी देवीपुर थाना भोगनीपुर पर जनसहयोग से नवनिर्मित पुलिस हॉस्टल का जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात द्वारा फीता काट करके उद्घाटन किया गया।
मालूम हो कि दिनांक 26.10.2024 को जिलाधिकारी कानपुर देहात आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति द्वारा चौकी देवीपुर थाना भोगनीपुर पर जनसहयोग से नवनिर्मित पुलिस हॉस्टल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा महोदय द्वारा चौकी देवीपुर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महोदय द्वारा चौकी पर आने वाले फरियादियों/पीड़ितों की समस्याओं के विधिक, नियमानुसार तथा समयबद्ध तरीके से निस्तारण करने हेतु सर्व-सम्बन्धित को आदेशित/निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर तथा पुलिस के अन्य अधि/कर्म0गण और स्थानीय गणमान्य व जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।
तत्पश्चात् महोदय द्वारा आगामी त्यौहारों दीपावली, भैया दूज व छठ पूजा के दृष्टिगत कस्बा देवीपुर में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गया। महोदय द्वारा कस्बा देवीपुर में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजार में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर आम जनमानस को सुरक्षा/भयमुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया गया। महोदय द्वारा जनपदवासियों को त्यौहारों की शुभकामनायें दी गयीं तथा स्थानीय लोगों से वार्ता कर त्यौहारों को प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गयी। इस दौरान उपजिलाधिकारी भोगनीपुर, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।