परिषदीय विद्यालयों में 26 मार्च को भी होली की छुट्टी की मांग
लखनऊ/कानपुर देहात। होली पर्व को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों में तीन दिन की छुट्टी की मांग उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को इसके लिए पत्र लिखा है। कहा है कि हर साल बेसिक विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश होता रहा है। इससे प्रदेश के दूर जिलों में शिक्षक अपने घर जाकर त्योहार मनाते हैं। इस बार केवल दो दिन 24 व 25 मार्च को ही अवकाश दिया गया है। इससे शिक्षकों को दिक्कत होगी। होली पर 26 मार्च को भी अवकाश घोषित किया जाए….