सनाया सालवाहन में फंदे से लटकता मिला युवक का शव
कानपुर देहात,,मूसानगर थाना क्षेत्र के सनाया सालवाहन के पास खेत में खड़े जामुन के पेड़ पर गमछे के फंदे से युवक का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच कर साक्ष्य जुटाए।
सनाया सालवाहन निवासी गजेंद्र सिंह ने बताया कि छोटा भाई धीरेंद्र (23) माता पिता के साथ गांव में ही रहता था। पुलिस व सेना में भर्ती की तैयारी के साथ पुखरायां में कोचिंग करता था। एक माह पूर्व वह पिता राजनारायण से कमाने की बात कहकर घर से चला गया। रिश्तेदार ने सूचना दी कि धीरेंद्र मंगलवार की शाम घर आ जाएगा। मगर वह देर रात तक घर नहीं आया।
बुधवार की सुबह चारवाहों ने गांव के बाहर खेत में खड़े जामुन के पेड़ में गमछे के फंदे से उसका शव लटकता देखकर सूचना दी। मौके पर जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। अनहोनी पर मां शांति देवी और भाई अंकित सिंह समेत परिजन बिलखते रहे। थानाध्यक्ष राम सिंह ने बताया मृतक के बड़े भाई गजेंद्र सिंह की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी