ट्रक से टकराई डीसीएम चालक व हेल्पर हुए गंभीर घायल हेल्पर रेफर औरैया। कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर बुधवार की दोपहर डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे डीसीएम सवार चालक व हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की दोनों घायलों को जिला अस्पताल और विद्या में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही उनके परिजनों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी गई है। .घटना दोपहर लगभग 12 बजे बुदेलखंड एक्सप्रेसवे स्थित 244.0 किलो मीटर पर डीसीएम में ट्रक की टक्कर हुई। इस घटना में जालौन से गुड लाकर औरैया मंडी में उतारने के बाद वापस जालौन जा रहे डीसीएम के चालक ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर किनारे डीसीएम को रोका। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने डीसीएम में पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के कारण ट्रक का चालक विजय (32) पुत्र जमुनादास और हेल्पर विजय (25) पुत्र मुन्नालाल निवासीगण बहादो जसराना फिरोजाबाद केबिन में फंस गयें। घटना की जानकारी पर पहुंचे यूपीडा के अधिकारियों और कर्मचारियों ने केबिन में फंसे चालक व हेल्पर को निकालने का प्रयास किया। जबकि डीसीएम के घायल चालक बाबू (45) निवासी तकिया जालौन और हेल्पर दानिश (25 ) निवासी रणीपुर जिला जालौन को गंभीर घायलावस्था में 50 शैय्या जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने घायल बाबू की हालत गंभीर बताते हुए सैफई रेफर किया। कुछ देर बाद ट्रक के चालक व हेल्पर भी घायलावस्था में अस्पताल लाए गये। अस्पताल में भर्ती ट्रक चालक विजय ने बताया कि वह शिकोहाबाद से डकोर झांसी जा रहे थे। तभी दुर्घटना का शिकार हो गये। घटना की जानकारी पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि एक घायल की हालत गंभीर होने के कारण सैफई रेफर किया गया है। जबकि मामूली घायल तीन लोगों को उपचार के बाद घर भेजा गया। तहरीर मिलने के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा। घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दे दी गई है।
Tags औरैया-ट्रक से टकराई डीसीएम चालक व हेल्पर हुए
Check Also
औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद
पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …