मुख्य बाजार सड़क का निर्माण तथा यमुना की जलधारा घाटों तक लाना मेरी पहली प्राथमिकता–विधायक
कालपी(जालौन)। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि कालपी के मुख्य बाजार टरननगंज की पौने दो किमी. लंबी साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत की सीसी सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा तथा फरवरी तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
स्थानीय नगर के मोहल्ला आलमपुर स्थित उम्देश सिंह समाजसेवी के आवास में आयोजित खिचड़ी भोज कार्यक्रम में विधायक ने उपस्थित नागरिकों से कहा की यमुना नदी की जलधारा को प्राचीन बिहारी घाट तक लाने के लिए प्रशासनिक प्रयास गतिशीलता से चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहारी घाट के समीप सिल्ट तथा रेत को हटाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके जल्द ही उत्साहवर्धक परिणाम सामने आएंगे तथा घाटों की सुंदरता देखने को मिलेगी। विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि कालपी क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं चल रही हैं। उन्होंने बताया कि बाजार की सड़क का निर्माण जल्द पूरा कराना मेरी प्राथमिकता है।
इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजहर बेग, मनोज चतुर्वेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता अपूर्व शरद श्रीवास्तव, रविंद्र श्रीवास्तव, जयवीर सिंह यादव, रमेश मिश्रा, सलीम अंसारी, असलम खान कदौरा, सरनाम सिंह यादव, प्रमोद दुबे आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल र