Breaking News

औरैया-शिवपुर में बनीं पानी टंकी ठेकेदार की आपाधापी मनमानी का मामला

शिवपुर में बनीं पानी टंकी ठेकेदार की आपाधापी मनमानी का मामला

हर घर नल योजना के तहत पीतल की टोंटी की जगह प्लास्टिक की लगाई टोंटी

पीड़ित ग्रामीणों ने मामले की जांच की उठाई मांग

बिधूना,औरैया। ग्राम पंचायत शिवपुर में हर घर नल योजना के तहत नवनिर्मित पानी की टंकी के संबंधित ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से आपाधापी पूर्ण रवैया अपनाते हुए नियम कानून को ठेंगा दिखाकर नलों निर्धारित पीतल की टोंटी की स्थान पर प्लास्टिक की टोंटी लगाई गई है, जिससे जहां निर्धारित नियमों का उल्लंघन होता नजर आ रहा है वहीं सरकारी धन का बड़े पैमाने पर घोटाले होने की चर्चाएं तेज होती नजर आ रही है। .समस्या से पीड़ित ग्रामीणों ने जल्द मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार की विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के साथ पीतल की टोंटी लगवाए जाने की शासन व प्रशासन से पुनः मांग की है। बिधूना तहसील क्षेत्र के विकासखंड अछल्दा की ग्राम पंचायत शिवपुर में हर घर नल योजना के तहत पिछले दिनों निर्मित कराई गई पानी की टंकी के संबंधित ठेकेदार द्वारा मनमाना आपाधापी पूर्ण रवैया अपनाते हुए नलों में निर्धारित पीतल की टोंटी के स्थान पर नियम कानून को ताक पर रखकर प्लास्टिक की टोंटी लगाकर खानापूर्ति कर दी गई है। प्लास्टिक की लगाई गई अधिकांश टोंटियां खराब भी हो चुकी है जिससे संबंधित ग्रामीण उपभोक्ता बेहद परेशान है। पीतल की टोटियों के स्थान पर प्लास्टिक की टोंटी लगाकर ठेकेदार द्वारा बड़ा घोटाला किया जाने को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी भड़क रही है। पीड़ित ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयुक्त कानपुर मंडल व जिलाधिकारी को अलग-अलग शिकायती पत्र भेजकर संबंधित ठेकेदार के आपाधापी पूर्ण मनमाने रवैए की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई किए जाने के साथ जनहित में जल्द नलों में प्लास्टिक की टोटियों के स्थान पर पीतल की टोंटियां लगवाए जाने की मांग की है।

About sach-editor

Check Also

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी

विधूना औरैया झगड़ा करने जाने की सूचना पर पुलिस ने डंडों से भरी स्कॉर्पियो पकड़ी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *