विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में आयोजित हुआ कैम्प।
कानपुर देहात
जिलाधिकारी आलोक सिंह ने निर्देशों के अनुपालन में आज 03 दिसम्बर 2024 को “विश्व दिव्यांग दिवस” के अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं (दिव्यांगजन पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन योजना, कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना आदि) से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने हेतु एक कैम्प का आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, कालपी रोड, पुखरायां, कानपुर देहात में आयोजित किया गया। कैम्प में आये हुए दिव्यांगजनों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी गयी। कैम्प में आये हुए दिव्यांग जितेन्द्र कुमार, रामजी, नरेन्द्र कुमार आदि का दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण कराया गया तथा कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना हेतु आवेदन कराये गये। इस मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नेहा सिंह, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र की स्वैच्छिक संस्था प्रमिला कटियार चैरिटेबल एण्ड एजूकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष नत्थू सिंह कटियार, प्रेमा कटियार महाविद्यालय के प्राधनाचार्य डॉ० राघवेन्द्र सिंह, समन्वयक मनोज कुमार, जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र से पूजा देवी, जसवंत सिंह, कुलदीप कुमार, प्रदीप शर्मा, विद्यानाथ कटियार आदि उपस्थित रहे।