आत्महत्या कर युवती के परिवार को फसाने की धमकी दे रहा व्यापारी
बाबरपुर तिराहे पर दूल्हा घर के नाम से है व्यापारी की दुकान
आठ महीने पहले साजिश के तहत लापता हुआ था व्यापारी
अजीतमल,औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने नगर के एक प्रतिष्ठित कपड़ा व्यापारी और उसके दोस्तो पर परेशान करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है आरोपी की हरकतों की उसकी और उसके परिवार की समाज मे छवि खराब हो रही है।पुलिस ने युवती की तहरीर पर व्यापारी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरे पड़ोस ने आशीष गुप्ता नाम का लड़का रहता है। जो मुझे और मेरे परिवार को हरकतों से परेशान कर रहा है। रात को दो – दो बजे मुझे खिड़की से तेज चिल्लाना और रोना करता है। जिससे मोहल्ले में मेरी और मेरे परिवार की छवि का खराब हो रही है। जब भी हम और मेरा परिवार घर से बाहर किसी कामकाज या कार्यक्रम में जाते हैं, तो आशीष गुप्ता और उसके दोस्त पीछा करते हैं, और लड़ाई-झगड़े का मौका देखते है। 18 जुलाई की रात में और मेरा परिवार घर से बाहर खाना खाने जा रहा था। तभी आशीष बाइक से अपने दोस्तो के साथ घर के बाहर चक्कर लगाने लगा। हम लोग जब कार में बैठ गए तो विपक्षी आशीष और उसके दोस्त कार में झांकने लगे। जब भाई और दादी नेउनको टोका वह देख लेने की धमकी देने लगे। जिसके बाद 19 जुलाई की सुबह चाचा कूड़ा फेकने गए तो उनसे लड़ने लगा और बोला कि आत्महत्या कर लूंगा और उसके बाद पूरे परिवार को फसा कर जेल भिजवा दूंगा। जब मेरी मां और छोटी बहिन किसी काम से छत पर जाती है। तो आशीष अपने घर में लगाए सीसीटीवी कैमरे देख कर छत पर आ जाता है और तालिया बजाकर चिल्लाने लगता है। पुलिस ने आशीष गुप्ता के खिलाफ धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
साजिश के तहत लापता हुआ था व्यापारी
अजीतमल,औरैया। पूरे प्रकरण में मुख्य आरोपी आशीष गुप्ता की बाबरपुर तिराहे पर दूल्हा घर के सामने से कपड़ो की दुकान है। इससे पहले 14 नवंबर 2023 को व्यापारी लापता हो गया। जिससे बाद उसने युवती के पिता से परेशान होकर आत्महत्या किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद आशीष गुप्ता दो दिन बाद पुलिस के सामने आया था। और पंचायत के बाद मामला शांत हो गया था। आठ महीने बाद एक फिर मामला सुर्खियों में है। उधर पुलिस ने भी आशीष गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।