अवैध खनन में बुलडोजर और ट्रैक्टर ट्राली सीज
अछल्दा,औरैया, दैनिक स्वतंत्र निवेश। थाना क्षेत्र के नगला जमुना में मिट्टी की अवैध खनन ग्राम सभा मे सोमवार शाम को बुलडोजर से हो रही थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुलडोजर समेत मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली थाना लाकर सीज कर दी गई। क्राइम प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया वाहनों को सीज कर एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी गई।पुलिस ने दो दिन पूर्व शनिवार को भी अवैध खनन में दो इजंन ट्राली समेत ट्रैक्टरों को सीज किया जा चुका है।