ई-रिक्शा पलटा दो बच्चों समेत आधा दर्जन गंभीर घायल
गंभीर हालत में चार लोग हुए रेफर जांच को अस्पताल जा रहा था परिवार
बिधूना,औरैया। बिधूना ऐरवाकटरा मार्ग पर सोमवार को एक ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ई-रिक्शे में सवार दो बच्चों समेत लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना से घायलों में कोहराम मच गया। जानकारी पर मौके पर पहुंचे लोगों ने उन्हें आनन-फानन उन्हें उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इन घायलों में चार लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मिनी पीजीआई रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मऊ गूरा निवासी गौरव कुमार अपने परिवार की महिलाओं के साथ अपनी गर्भवती पत्नी की जांच कराने के लिए ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना आ रहा था तभी सोमवार को दोपहर उक्त ई-रिक्शा बिधूना ऐरवाकटरा मार्ग पर साहसपुर मोड़ के पास अचानक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे उक्त ई-रिक्शा में सवार लगभग 30 वर्षीय गौरव 65 वर्षीय राम जानकी 55 वर्षीय रामदेवी 45 वर्षीय मिथिलेश 6 वर्षीय खुशी व 3 वर्षीय मन्नत समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। ई-रिक्शा पलटने से घायलों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर आनन-फानन मौके पर पहुंचे लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद इनमें से चार घायलों गौरव राम जानकी मिथिलेश व मन्नत को गंभीर हालत में उपचार के लिए मिनी पीजीआई रेफर कर दिया है।