मन्नू लाल द्वेदी महाविद्यालय सहार में छात्र-छात्राओं को बांटे गए स्मार्टफोन
स्मार्टफोन का छात्र-छात्राएं शिक्षा पर करें सदुपयोग- चेयरमैन राघव मिश्रा
बिधूना,औरैया। मन्नू लाल द्विवेदी महाविद्यालय सहार में शनिवार को आयोजित स्मार्टफोन वितरण शिविर में नगर पंचायत दिबियापुर के अध्यक्ष राघव मिश्रा,राज्यसभा सदस्य के प्रतिनिधि ऋषि पांडे व ब्लाक प्रमुख सहार आकाश सिंह गौर द्वारा संयुक्त रूप से महाविद्यालय के बीए बीएससी व बीएड के 90 छात्र-छात्राओं को शासन से मिले स्मार्टफोन वितरित किए गए। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गये। मंचासीन लोगों द्वारा उक्त स्मार्टफोनों का अपनी शिक्षा पर सदुपयोग करने का छात्र-छात्राओं का आवाहन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया वहीं बाद में कार्यक्रम एवं विद्यालय के प्रबंधक प्यारेलाल द्विवेदी व कार्यवाहक प्राचार्य डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
इस स्मार्टफोन वितरण शिविर के मौके पर संबोधित करते हुए दिबियापुर नगर पंचायत के अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वह दिए गए इन स्मार्टफोनों का अपनी शिक्षा के लिए सदुपयोग करें आज के समय में स्मार्टफोन कंप्यूटर छात्र छात्राओं के ज्ञानार्जन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के उन्नयन और विद्यार्थियों की बेहतर भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इस मौके पर संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि ऋषि पांडे ने कहा कि आज के तकनीकी युग में स्मार्टफोन कंप्यूटर लोगों का शैक्षिक ज्ञान बढ़ाने के साथ उन्हें देश दुनिया की प्रत्येक जानकारी में भी पूर्ण सहयोग कर रहे हैं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक प्यारेलाल द्विवेदी ने कहा कि महाविद्यालय में शैक्षिक माहौल बनाए रखने के लिए वह प्राण प्रण से तत्पर है और यही कारण है कि उनके कालेज के छात्र-छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं की भी जिम्मेदारी है कि वह पूर्ण मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करें दिए गए स्मार्टफोन का अपने ज्ञानार्जन में उपयोग करें इसका दुरुपयोग न किया जाए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सहार आकाश सिंह गौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक दोहरे, मंजुल पांडे, कार्यवाहक प्राचार्य डॉ धीरेंद्र सिंह सेंगर, अमित गुप्ता, मोहित तिवारी, अजय शर्मा, रामपाल सिंह भदौरिया, उमेश चंद्र शुक्ला, विल्सन, नीलू कुमार, सुधा, गायत्री आदि शिक्षक शिक्षकों के साथ छात्र-छात्राएं मौजूद थे।