मोपेड सवार बुजुर्ग को बाइक सवार में मारी टक्कर बुजुर्ग हुआ घायल
भोगनीपुर… स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुगल रोड पर एक मोपेड सवार को बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग घायल हो गया….स्थानीय लोगो के द्वारा घायल बुजुर्ग को सीएचसी पुखरायां में उपचार के लिए भर्ती कराया गया … जहां पर उसकी हालत सुधार न होने पर उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. .महेरा गांव के शिवम ने बताया कि,उनके बाबा बलराम (75) विक्की में सवार होकर मूसानगर गए हुए थे, जहां से वापस अपने गांव आ रहे थे, देवराहट मोड़ पर बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मोपेड सवार बुजुर्ग घायल हो गया स्थानीय लोगो के द्वारा उसे उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां लाया गया जहां पर डा अनूप कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया…