घने कोहरे में उल्टी साइड से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली व टूरिस्ट बस में हुई भिडंत
उपरोक्त घटना में कोई नहीं हुआ है हताहत
भोगनीपुर… कानपुर देहात…स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण बस और टैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई…. जिसके फल स्वरुप टैक्टर ट्राली हाइवे पर पलट गई. और बस भी क्षतिग्रस्त हो गई उपरोक्त घटना के बाद बस पर बैठे मुसाफिरों के बीच हड़कंप स मच गया … घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों के द्वारा बस में बैठे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने के साथ क्रेन के द्वारा टैक्टर ट्राली को सीधा कराया गया वहीं दुर्घटनाग्रस्त बस पर बैठे हुए मुसाफिरों को दूसरी टूरिस्ट बस से उनके गंतव्य के लिए भेजा गया…
भोगनीपुर क्षेत्र के कानपुर झांसी राष्ट्रीय राज मार्ग पर पटेल चौक पुखरायां के पास रविवार झांसी की ओर जा रही एक प्राइवेट टूरिस्ट बस घने कोहरे के कारण उल्टी साइड से आ रहे टैक्टर ट्राली से भिड़ गयी… दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर होने से टैक्टर ट्राली हाइवे पर पलट गया जिसके फल स्वरुप राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन का आवागमन बाधित हो गया, उपरोक्त मामले की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों ने घटना स्थल पर पहुंच करके दुर्घटनाग्रस्त बस में बैठे हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला तथा क्रेन को बुलाकर घंटो मशक्कत करने के बाद हाईवे की एक लेने पर पलटे हुए पड़े टैक्टर ट्राली को सीधा कराकर कानपुर झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन का करीब 1 घंटे से बाधित यातायात चालू कराया गया…वहीं दूसरी टूरिस्ट बस की व्यवस्था करके से उपरोक्त क्षतिग्रस्त बस पर सवार मुसाफिरों को उनके गंतव्य के लिए झांसी भेजा गया। इसके बाद घने कोहरे के कारण सभी वाहन लाइट जलाकर धीमी गति से रेंगते हुए नजर आए। कोतवाल दिलीप कुमार विंद ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।