बैंक कर्मचारियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
कालपी(जालौन)। सोमवार को इंडियन बैंक मंडी शाखा कालपी के प्रबंधक अभिनव बाजपेई की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान कर्मचारियों तथा ग्राहकों से आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का आव्हान किया। टरननगंज बाजार स्थित शाखा परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाखा प्रबंधक ने बताया कि मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान में हिस्सा लेना बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग योग्य एवं लगनशील प्रत्याशी का चयन मतदान के माध्यम से करें। उन्होंने बताया कि देश के संविधान ने हम सबको मतदान करने का अधिकार दिया है। सहायक प्रबंधक प्रशांत शुक्ला ने कर्मचारियों तथा ग्राहकों से आव्हान किया कि मतदान वाले दिन अपने-अपने बूथ में पहुँचकर मतदान अवश्य करें। इस मौके पर मुबीन खान, अंकित तिवारी, सलीम अंसारी, बुसरा बेगम, लहीक अंसारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके बाद शाखा परिसर तथा बैंक के आसपास घूम-घूमकर कर्मचारियों ने लोगों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया।