Breaking News

औरैया-चोरों ने बोला आधा दर्जन घरों पर धाबा हजारों का सामान नकदी चोरी

चोरों ने बोला आधा दर्जन घरों पर धाबा हजारों का सामान नकदी चोरी

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की तहकीकात कर हकीकत को परखा

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुपुर में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन घरों पर धाबा बोल दिया। चोरों ने तीन घरों से नकदी मोबाइल व अन्य दस्तावेज चोरी कर लिए। घटना की सूचना पर सीओ सिटी के अलावा पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना की तहकीकात कर हकीकत को परखा। एक चोर के द्वारा चोरी कर ले गये मोबाइल से बात भी की गयी है। इस आशय की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ितों के द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। बताया जाता है कि एक पखवारा पूर्व चोरों ने इसी गांव के बबलू के घर से 10 बकरियां चोरी कर ले गये थे। जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है। इसी के चलते जिले में कहीं ना कहीं चोरी की वारदात की खबरें प्रकाश में आती रहती हैं। पुलिस चोरी की घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है।
कोतवाली क्षेत्र ग्राम मधुपुर में चोरों ने बीते मंगलवार की रात आधा दर्जन घरों को निशाना बनाते हुए धाबा बोल दिया। चोर सबसे पहले प्रेम नारायण पुत्र मैकू लाल के घर पर पहुंचे जहां पर वह मकान के बगल में बने शौचालय पर चढ़कर छत पर पहुंच गये। इसके बाद वह सीढिओ के माध्यम से घर के अंदर प्रवेश कर गये और दुकान में घुसकर गुल्लक में राखे 1500 रुपए के अलावा गृह स्वामी की पुत्री रुचि जो बीएससी कर चुकी है, उसका प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये एंड्राइड मोबाइल को भी चोरी कर ले गये। चोरी के समय परिजन सोते रहे। प्रेम नारायण का कहना है कि चोरी गये मोबाइल पर जब फोन लगाया तो चोर ने 5000 रुपए की मांग करते हुए मोबाइल वापस देने के लिए कहा है। इसके बाद चोरो भी ने कोमली देवी पत्नी स्वर्गीय सुनील कुमार एवं कोमाली के जेठ रमेश पुत्र रामनाथ के घर पर पछीत में बनी बाउंड्री वॉल पर चढ़कर छत पर पहुंचे और जीना के माध्यम से नीचे उतर गये। इसके बाद कोमली देवी के पुत्र के पेंट की जेब में पड़े हुए 4000 रुपए निकल लिए। जबकि रमेश के घर से 1500 रुपए, आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड चोरी कर ले गये। इसके बाद सर्वेश कुमार पुत्र सेवालाल के घर पर पहुंचे, जहां से वह एक बैग चोरी कर ले गये। बैग में कागजात मिलने पर वह बैग को घर के बाहर कुछ दूरी पर छोड़ गये। इसके उपरांत चोरों ने गोरविंद पुत्र कैलाश के यहां एवं बुद्धश्री पत्नी स्वर्गीय अवध बिहारी के यहां चोरी का प्रयास किया लेकिन परिजनों के जाग जाने पर चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे सके। चोरों ने बुद्धश्री के घर के बाहर लगा विद्युत मीटर उखाड दिया। घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुई जिस पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी। जिस पर सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह एवं कोतवाल पंकज मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की तहकीकात करते हुए हकीकत को परखा। मामले की रिपोर्ट लिखने के लिए पीड़िता निराश्रित कोमली देवी एवं उसकी जेठानी सरोज पत्नी रमेश ने कोतवाली पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दिखाने के लिए तहरीर दी है। गृह स्वामियों ने बताया कि चोरों ने रात्रि 1:00 बजे से 2:00 बजे के मध्य घटना को अंजाम दिया है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चोरों ने ग्राम मधुपुर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी छानबीन की जा रही है, अतिशीघ्र घटना का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि जिले में हो रही चोरियों का खुलासा करने में पुलिस निष्क्रिय साबित हो रही है।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *