श्रम सम्मान योजना का कार्यक्रम का हुआ संपन्न
तिलक महाविद्यालय में 400 प्रशिक्षणाथियों का प्रशिक्षण समापन
औरैया। क्षिप्रा शुक्ला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिजायन एवं शोध संस्थान लखनऊ एवं सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2023- 24 के अंतर्गत ट्रेड, नाई, बढई, राजमिस्त्री, टोकरी बुनकर, कुम्हार, लोहार एवं धोबी ट्रेंडो में कुल 400 लाभार्थियों के प्रशिक्षण का समापन कार्यक्रम तिलक महाविद्यालय औरैया में इन्द्राहाल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर मुख्य अतिथि विधायिका सदर एवं क्षिप्रा शुक्ला अध्यक्ष यूपीआईडीआर लखनऊ द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान हेमंत कुमार सहायक प्रबंधक एवं अनुराग अग्रहरि, प्रबंधक इन्वेस्ट यूपी द्वारा मुख्य अतिथियों का प्रतीक चिन्ह देखकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात अतिथियों द्वारा हाल में लगे विभिन्न ट्रेडों तथा कुम्हार टोकरी बुनकर बढई, लोहार एवं हलवाई शिल्पियों/कारीगरों द्वारा प्रशिक्षण दौरान बनाए गये।सामान आदि स्टालों का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों से परीक्षण से संबंधित संवाद किया।विधायिका द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना आदि के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात क्षिप्रा शुक्ला अध्यक्ष यूपीआईडीआर लखनऊ द्वारा सभी लाभार्थियों का अभिवादन किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। उपस्थित सभी लाभार्थियों ने तालियां बजाकर अध्यक्ष का अभिवादन किया। इसके अतिरिक्त अध्यक्ष द्वारा यह भी बताया गया कि आप टारगेट लेकर अपना स्वरोजगार स्थापित कर आगे बढ़े और लोगों को रोजगार दें। ऋण की आवश्यकता है तो आप जिला उद्योग केंद्र में संचालित ऋण योजना में आवेदन कर अनुदान का लाभ उठाएं।हेमंत कुमार सहायक प्रबंधक द्वारा लाभार्थियों को विभाग में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मार्जिन मनी योजना योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इसके पश्चात ओमकार प्रधान सहायक द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना की जानकारी दी गयी। इन्वेस्ट यूपी से आए अनुराग अग्रहरि प्रबंधक इन्वेस्ट औरैया द्वारा सरकार द्वारा उद्यमियों को मिलने वाली विभिन्न पालसियों के लाभ और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। वही कुम्हार ट्रेड के लाभार्थी छक्की लाल एवं हलवाई ट्रेड की लाभार्थी श्रीमती रागिनी देवी ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गयी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की प्रशंसा लोकगीत गाकर की। इस दौरान कार्यक्रम संचालक गोपाल द्वारा कविता के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं लाभार्थियों का अभिवादन किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर रवि कुमार प्रचार्य तिलक महाविद्यालय ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में हेमंत कुमार सहायक, अनुराग अग्रहरि प्रबंधक इन्वेस्ट, ओमकार प्रधान सहायक ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर, शिवम कुमार ट्रेनर सुश्री शिखा पांडेय, प्रवीन भारती सुमित कुमार लतामंगेश, नीलम यादव, मयंक, विजय सिंह, अमित कुमार यादव एवं मनीष कुमार आदि रहे।