पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके एक अभियुक्त को किया गिर
औरैया …अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन,कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के पर्यवेक्षण में थाना दिबियापुर पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से अवैध शस्त्र निर्माण करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरणों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया…..
पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के आधार पर. ..पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारु निगम के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी नगर महेन्द्र प्रताप के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी दिबियापुर मुकेश बाबू चौहान के नेतृत्व में थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने दिनांक 10/11.04.2024 को रात्रि चैंकिंग/गस्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति द्वारा धीरपुर अड्डा के पास स्थित झोपडी मे एक अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है, प्राप्त सूचना के आधार पर थाना दिबियापुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए धीरपुर अड्डा स्थित एक झोपड़ी में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त धर्मसिंह को समय करीब प्रात:3:00 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया….तथा मौके पर दूसरा अभियुक्त धर्मसिंह का पुत्र मौजूद नही मिला …. पुलिस ने बताया कि मौके से गायब मिले दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किये जा रहे है …. एवं गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मिले अवैध शस्त्र,कारतूस, कलपुर्जे व शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण व एक अदद मोटर साइकिल TVS स्पोर्ट बरामद हुई जिसके कागज उपलब्ध न कराने पर धारा 207 मो0वा0अधि0 के तहत सीज करने की कार्यवाही की गई है तथा उपरोक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना दिबियापुर पर मु0अ0सं0 263/2024 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है….अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है…. पुलिस हिरासत के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस को बताया है कि वह तथा उसके पुत्र द्वारा पैसों के लालच में आकर यह काम शुरु किया था कुछ पुराने व नये तमंचे तैयार किये है । असलहा बनाने के उपकरण मार्केट से लाते है और तैयार होने के बाद ग्राहकों को भारी दामों में बेच देते है….. पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे सेआठ नाजायज तमन्चे 315 बोर , एक तमंचा(अधिया) 315 बोर, एक तमन्चा 12 बोर,एक तमन्चा 315 बोर अर्द्धनिर्मित,
तीन तमन्चे 12 बोर अर्द्धनिर्मित,
पांच जिन्दा कारतूस 12 बोर,
चार जिन्दा कारतूस 315 बोर,
दो मिस कारतूस 12 बोर,
छः खोखा कारतूस 12 बोर,
पाँच खोखा कारतूस 315 बोर ,
चार खोखा कारतूस .32 बोर,
अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण एवं कलपुर्जे
13.एक मोटर साइकिल TVS स्पोर्ट बरामद हुए हैं एवंशस्त्र निर्माण मेप्रयुक्त होने वाले कलपुर्जेएक अदद निहाई (लाइन के लोहे की), एक घन हथौड़ा,
एक हथौड़ा,एक हथौड़ी, एक वसूला, दो प्लास, एक कटर प्लास,एक प्लायर, एक एडजस्टेबल प्लास, .एक सड़ासी, एक सड़ासी जम्बूर, पेचकस छोटे बड़े तीन, एक तिकौनी रेती, एक रन्दा, .एक चौंसी, .एक सुम्मी,
एक सुल्लड़ पाइप, एक आरी का ब्लेड, एक लोहा काटने की आरी, एक कीला, एक रेगमाल पत्थर व रेगमाल, एक गैसचूल्हा, छोटा गैस सिलिण्डर, पुर्जों में नाल बनाने में प्रयुक्त पाइप छोटे बड़े, कुछ कीलें, लोहे की मोटी चद्दर के कुछ टुकड़े, अर्द्धनिर्मित हैमर पाँच,
कुछ सरिया के टुकड़े, कुछ स्प्रिंग, चापों की लकड़ियां,
पैंच आदि भी बरामद हुए हैं उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने मेंउ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह,
.उ0नि0 सुधीर भारद्वाज, का0 957 राजकुमार, का0 763 आकाश, का0 1323 विष्णु राघव, का0 1305 विशाल तँवर,
का0 918 अनिल कुमार का सराहनीय योगदान रहा…..