पाँच शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
औरैया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व कोतवाली औरैया पुलिस टीम द्वारा जनपद में विभिन्न जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गये शातिर चोरों ने जनपद में विभिन्न जगहों पर चोरी करने व चोरी से मिली नकदी व समान को आपस में बांट लेने की बात स्वीकार की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11 जुलाई 2024 को वादी विक्रम सिंह पुत्र मानिक सिंह निवासी ग्राम वरमूपुर थाना कोतवाली औरैया जो कि दिनांक 9 जुलाई 2024 को अपने परिवार सहित शादी मे ऊसरगांव जनपद जालौन गया था। जिस दौरान उसके घर चोरी हो गयी थी। जिसमे कि आभूषण चोरी की लिखित तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर मु0अ0सं0 346/24 धारा 331 (4)/305 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसमे कि पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए माल व मुल्जिमान की शीघ्र अति शीघ्र बरामदगी व गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गयी थी, गठित टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए आज दिनाँक 28 जुलाई 2024 को अभियुक्तगण रीशु शुक्ला, शिवम यादव, अमन पोरवाल, शिवम यादव पुत्र चन्द्रजीत यादव, अरुण को मुखबिर की सूचना पर जालौन रोड के किनारे स्थित विद्युत की ट्रांसमिशन लाईन के टावर के पास बाऊन्ड्रीनुमा खाली पडे प्लाट के अन्दर थाना कोतवाली औरैया से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा पूंछतांछ में बताया गया कि वे लोग रैकी करके घरों व दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करते हैं, और चोरी में जो भी सामान व रुपये मिलता है, उसे आपस मे बाँट लेते है। आज से करीब 16-17 दिन पहले उन्होंने फफूंद नहर पुलिया के पास स्थित एक बन्द मकान की रैकी करके उस मकान से आभूषण चोरी किये थे। इनमें से कुछ आभूषण उन्होंने सरेराह चलते इटावा जा कर 60 हजार रुपये में एक व्यक्ति को बेंच दिये थे, और रुपयों को आपस में बांट लिया था, बांटे हुए सभी रुपए उन्होंने ऐश मौज में खर्च कर दिये थे तथा शेष जेवरातों को उन्होंने सभी लोगो ने सहमति से अरुण यादव के पास रख दिये थे कि आवश्यकता पडने पर आपस मे बाँट लेंगे। आज हम लोग बचे शेष जेवरातो को बाँटने के लिये यहाँ इकट्ठा हुए थे, हम लोगों ने उन्हीं जेवरातों को आपस मे बाँट लिया था, फिर हम लोग कही और चोरी करने की बाते कर रहे थे, तभी उनको पुलिस ने पकड लिया। अभियुक्तों के कब्जे से एक चेन, एक जोडी झुमकी, दो जोडी कान के बाला, एक जोडी नाक की बाली, एक अंगूठी सभी पीली धातु की, दो जोडी पायल, दो छोटी प्लेट सफेद धातु, घटना में प्रयुक्त एक प्लासनुमा कटर दो मोटर साईकिल व एक कार बरामद हुई। वहीं जानकारी करने पर पता चला पकड़े गये शातिर चोरों पर विभिन्न थानों में मुकदमे भी दर्ज हैं।