बदमाशों ने युवक को मारपीट कर किया गंभीर घायल जनपद के थाना दिबियापुर क्षेत्र में बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम औरैया। थाना दिबियापुर क्षेत्र में रविवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की कार रोककर उसके साथ मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपनी ससुराल से वापस लौट रहा था। घायलावस्था में उसे पुलिस ने स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बाहर रेफर कर दिया। .थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम नवल का पुरवा निवासी अनुज बाबू पुत्र सुभाष चंद्र रविवार को अपनी ससुराल हरचंदपुर पत्नी व बच्चों के साथ भाई दूज के अवसर पर गया हुआ था। श्याम करीब 6:00 बजे जब वह ओमनी कार द्वारा वापस अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा, तभी पहले से झाड़ियां में घात लगाए बैठे बदमाशों ने कार को रोक लिया और अनुज को कार से नीचे खींचकर मारपीट करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने पत्नी व बच्चों को नहीं छेड़ा। घायल युवक को दिबियापुर थाना पुलिस ने स्थानीय 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने इस आशय का मुकदमा पंजीकृत किया है। इसके साथ ही पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई है।
