कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की 25 हजार इनामी वांछित अभियुक्त से हुई मुठभेड़, गिरफ्तार
औरैया। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण व एएसपी आलोक मिश्रा के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर महेन्द्र सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में रविवार को थाना कोतवाली औरैया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वाँछित 25 हजार रुपये के इनामी शातिर अभियुक्त राजदीप पुत्र विक्रम सिह निवासी पातेपुर थाना कोतवाली औरैया जिला औरैया उम्र करीब 24 वर्ष को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक तमंचा, दो जिन्दा.315 बोर, दो खोखा कारतूस, 315 बोर व घटना में प्रयुक्त एक बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल (एच एफ डीलक्स) बरामद की गयी ।
एसपी अभिजीत आर.शंकर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 11/12 जनवरी की रात्रि को थाना कोतवाली औरैया व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा साई मन्दिर के पास इटावा जाने वाली लेन पर नहर पुल पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की जा रही थी कि उसी समय इटावा की तरफ से औरैया की तरफ को उल्टी दिशा से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे जिन्हे टार्च की रोशनी से रूकने का इशारा किया गया तो एकदम से सकपका कर मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति अचानक मोटरसाइकिल को बम्बा किनारे पन्हर रोड पर मोडकर भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस टीम द्वारा भाग रहे व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अचानक पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। तभी अचानक पन्हर रोड पर ब्रेकर होने के कारण भाग रहे दोनों व्यक्ति की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गयी। अभियुक्तगण को शस्त्र रखकर आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो गिरे हुए पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा पुनः पुलिस टीम पर निशाना साधकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबाबी फायरिंग में एक अभियुक्त को दाहिनी पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया।गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।