हिंदूवादी संगठन व ब्राह्मण सभा ने बंग्लादेश के खिलाफ नौ सूत्रीय ज्ञापन डीएम को सौंपा
विजय शंकर कौशल ✍️…
औरैया। जिला मुख्यालय ककोर जिला औरैया, हाल ही में 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के सत्ता पलट के बाद वहां के कट्टर पंथियों द्वारा संयोजित तरीके से निर्दोष हिंदुओं को समूल नष्ट करने/ बांग्लादेश छोड़ने के लिए मजबूर करने के लिए हिंदुओं के साथ जो कत्लेआम, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं की आबरू के साथ क्रूरतम खिलवाड़ का जो नंगा नाच किया जा रहा है, उसने समूची मानवता को शर्मसार कर दिया है। अखंड भारत के हमारे भाई जिन्हें सत्ता के दो भूखे नेहरू व जिन्ना द्वारा 1947 में धर्म के आधार पर देश का विभाजन कर उन्हें दयनीय बना दिया गया था। उस समय भी लगभग 10 लाख निर्दोष लोगों का कत्लेआम हुआ था। उसके बाद भी कई बार इसकी पुनरावृत्ति हुई है। .बांग्लादेश तथा पाकिस्तान के गैर मुस्लिम नागरिकों को अपनी धार्मिक आजादी के साथ सम्मानित जीवन जीने की गारंटी देने में वहां की सरकारें विफल रही हैं, ऐसी स्थिति में भारत सरकार का दायित्व है कि वह बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को उनकी धार्मिक आजादी के साथ सम्मानित जीवन जीने की गारंटी के लिए प्रभावी कूटनीति पहल कर उनकी मदद करने के लिए बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाये, जाने की मांग को लेकर जन जागरण समिति औरैया के संयोजक महेश पांडे एवं जनपद के अन्य सामान्य नागरिकों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के समक्ष निम्न मांगे रखते हुए ज्ञापन औरैया जिले के मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि हिंदू समुदाय पर हुए बर्बर सांप्रदायिक हमले की पूर्ण न्यायिक जांच हो। अल्पसंख्यक संरक्षण अधिनियम और आयोग का गठन हो। सार्वजनिक खर्च पर हिंदू समुदाय के क्षतिग्रस्त मंदिरों और घरों का जीर्णोद्धार एवं मरम्मत कराई जाए। दोषियों की सजा दिलाने के लिए त्वरित कार्रवाई हो और पूरी जांच रिपोर्ट सार्वजनिक हो तथा दोषियों की संपत्ति जब्त की जाए। वर्ष 2000 से लेकर अब तक देश में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर उसे सार्वजनिक किया जाए। अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय गठित हो। मारे गई मृतक हिंदुओं के परिवारों को प्रति मृतक पांच- पांच करोड रुपए की सरकारी सहायता प्रदान की जाए। अगस्त 1947 भारत के विभाजन से पूर्व भारत का जो क्षेत्र पाकिस्तान घोषित किया गया था उसे क्षेत्र में उसे समय रह रहे गैर मुसलमानों की आबादी का जो अनुपात था उन्हें उसी अनुपात तक लाई जाने के लिए उनकी जनसंख्या वृद्धि हेतु वहां शेष रह गई गैर मुसलमानों को विशेष संरक्षण दिलाने की प्रभावी पहल की जाए। गैर मुसलमानों की धार्मिक स्वतंत्रता एवं जीवन की रक्षा में नाकाम रहने पर पाकिस्तान व बांग्लादेश में 1947 में गैर मुसलमानों की आबादी के आधार पर उनके लिए अलग राज्य राष्ट्र बनाए जाने के लिए प्रभावी अंतरराष्ट्रीय पहल की जाए। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के नेता महेश चंद्र पांडेय युवा नेता पवन पाठक महिला मोर्चा की अध्यक्ष जीत कुमारी दुबे, गिरीशचंद्र, भानु प्रकाश, योगेश तिवारी, कृष्ण चन्द्र, आनन्द स्वरुप, गोपाल तिवारी सहित भाजपा व हिन्दू संगठन व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मौजूद रहे।