हज आवेदन फार्म 9 सितंबर तक भरे जाएंगे-समाज कल्याण अधिकारी
. औरैया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डॉ० इन्द्रासिंह ने
अवगत कराया है कि सचिव/ कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति लखनऊ के द्वारा हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई द्वारा हज सत्र 2024 की घोषणा कर दी गयी है, जिसके अन्तर्गत हज आवेदन फार्म ऑनलाइन दिनांक 09 सितंबर 2024 तक भरे जायेंगे ऑनलाइन आवेदन फार्म हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई की वेबसाइट पर भरे जा सकते है या आई फोन एंड्रॉयड मोबाईल एप “हज सुविधा द्वारा भी भरे जा सकते हैं। ऐसे सभी व्यक्ति हज 2005 के आवेदन पत्र भरने के पात्र है जिनके पास हज आवेदन की अन्तिम तिथि से पहले जारी वैद्य मशीन द्वारा पठनीय भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट उपलब्ध हो और जिसकी वैद्यता कम से कम 15 जनवरी 2026 तक हो । उक्त के अतिरिक्त इच्छुक हज आवेदकों से अनुरोध है कि जिला स्तर पर हज सुविधा केन्द्र, साइबर कैफे व स्वंय ऑनलाइन वेबसाइट व मोबाइल एप “हज सुविधा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा औरैया में हज यात्रियों की सुविधा के लिए सामाजिक संस्था को हज ई-सुविधा केन्द्र/हज-फैसिलीटेशन सेन्टर स्थापित किये गये है जहा हज यात्रियों को निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। ए०के०एम० इण्टर कालेज, औरैया मो0-7017725475 हज यात्रा पर जाने के इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त से समन्वय स्थापित कर हज यात्रा से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर किसी भी कार्यदिवस मे कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 27- विकास भवन औरैया से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।