धोखाधड़ी व जालसाजी करके अस्पताल चलाने के लिए फर्जी एमबीबीएस की सर्टिफिकेट देकर हजारों रुपए वसूलने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्
औरैया … सदर कोतवाली पुलिस ने अपने मजबूत सूचना तंत्र के सहयोग से सदर कोतवाली में पंजीकृत मु0अ0सं0 67/24 धारा 420/467/468/471 भारतीय दंड संहिता मे वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया…
बताते चलें कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी औरैया महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा कोतवाली औरैया के नेतृत्व में उ0नि0 शिशुपाल सिंह मय हमराही हे0का0 117 मनोज कुमार ने अभियुक्त सनोज कुमार पुत्र चन्द्रदेव प्रसाद निवासी लखैपुर थाना मोहनपुर गया विहार उम्र करीव 35 वर्ष को जालौन चौराहा के पास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया से मुखविर की सूचना पर समय करीब 12.40 बजे गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सनोज कुमार उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 67/24 धारा 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्त को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के माननीय न्यायालय भेजा किया जा रहा है…. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा धोखाधडी व जालसाजी करके अस्पताल चलाने हेतु जाली एम०बी०बी०एस० सर्टीफिकेट देकर 40000/- रू० खाते मे डलवा लिए थे व 487000/-रू0 नगद अस्पताल चलाने हेतु रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के नाम पर ले लिए लिए थे उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी करने मेंथानाध्यक्ष पंकज मिश्रा थाना कोतवाली औरैया, उ0नि0 शिशुपाल सिंह थाना कोतवाली औरैया, हे0का0 117 मनोज कुमार थाना कोतवाली औरैया का सराहनीय योगदान रहा..