उत्कृष्ट कार्यो के लिए लखनऊ में जिले के पत्रकार सत्यदेव हुए सम्मानित
– कहा पत्रकार सुरक्षा कानून हमारा पहला लक्ष्य
दिबियापुर,औरैया। दिबियापुर के पत्रकार राजपूत पत्रकारिता के साथ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर गत दिवस लखनऊ में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद द्वारा सत्यदेव राजपूत को सम्मानित किया गया। .दिबियापुर स्थति कार्यालय पर उन्होंने कहा कि उनका एवं उनके संगठन का पहला लक्ष्य है। पत्रकार सुरक्षा क़ानून है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में इस मुहिम को वह जनपद औरैया आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं। संगठन का मानना है कि अगर किसी पत्रकार के साथ अगर जुल्म होता है तो उनका संगठन सबसे पहले आगे आएगा। भले ही वह पत्रकार किसी भी संगठन से जुडा हो। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद समय-समय पर पत्रकारों के साथ होने वाले जुल्म और अत्याचार के विरुद्ध शासन और प्रशासन के विरुद्ध आवाज उठाता रहता है। उन्होंने कहा जनवरी 2025 में लखनऊ में होने वाले विशाल पत्रकार सम्मलेन की तैयारी में संगठन लगा हुआ है। वही सम्मानित हुए संगठन के जिला प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता आशीष शर्मा उर्फ रिजोली बोस ने कहा की पत्रकार समाज का दर्पण होता है इसके बाद भी उनका शोषण होता आ रहा है हमारा संगठन इस लड़ाई को आगे ले जाएगा और पत्रकार सुरक्षा कानून अवश्य बनेगा। जिले मैं भी जल्द एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।