औरैया
दहेज में नहीं मिले एक लाख तो विवाहिता को पीटा
पीड़िता ने पति पर लगाया दोस्तों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने का आरोप
औरैया।
शुक्रवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के एक मोहल्ला में जब दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। साथ ही पीड़िता ने अपने पति पर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड करने की भी शिकायत की है। कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
शहर के एक मोहल्ला निवासी एक विवाहिता ने सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें उसने कहा है कि उसके ससुराली जन उससे दहेज में 1 लाख रुपएं की मांग कर रहे थे। जिसके पूरे ना होने पर वह लोग आए दिन उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते रहते हैं। उसने पहले भी एक बार पुलिस से शिकायत थी, जिसमें उसका पति युसूफ जेल भी गया था। लेकिन आपसी समझौते के बाद वह दोबारा अपनी ससुराल रहने लगी लेकिन फिर भी ससुरालियों के स्वभाव में कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उसका पति उसे धमकी देता है कि वह उसे तलाक देकर दूसरी शादी कर लेगा। इसी बीच अपने साथ मारपीट की घटना जब वह फोन पर अपने मायके वालों को बता रही थी तो ससुरालियों ने मिलकर उसका मोबाइल तोड़ दिया। वहीं उसके पति यूसुफ ने अपने दो दोस्तों युसूफ खान और अयूब खान के साथ मिलकर उस पर और उसके वकील पर दबाव बनाने एवं उसे बदनाम करने के चलते एक वीडियो बनाया, जिसमें उसका पति कह रहा है कि उन दोनों के अवैध संबंध है। इसके बाद उसके पति ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे उसकी छवि तो धूमिल हुई ही है बल्कि वह मानसिक रूप से काफी परेशान भी है। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति युसूफ खान पुत्र रहीश, सास अंजुमा, नंद करिश्मा व बिटिया, जेठ मुन्ना जेठानी निदा समस्त निवासी गण कस्बा खानपुर कोतवाली औरैया के अलावा अयूब खान व यूसुफ खान पुत्रगण शमशेर खान निवासीगण कस्बा खानपुर के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।