बाइकों की भिड़ंत में दंपति घायल महिला रेफर
– स्थानीय औरैया-इटावा मार्ग स्थित हाजी पेट्रोल पंप के समीप हुई दुर्घटना
औरैया। शहर के औरैया-इटावा मार्ग पर स्थित हाजी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को अपराह्न बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार दंपति घायल हो गयें। दुर्घटना की घायलों को स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में महिला को बाहर रेफर कर दिया। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आनेपुर निवासी प्रमोद कुमार नागर 25 वर्ष आज माह की प्रेग्नेंट अपनी 23 वर्षीय पत्नी रोशनी के साथ गुरुवार को अपराह्न करीब 3:30 बजे बाइक द्वारा औरैया बाजार करने आ रहे थे। जैसे ही बाइक स्थानीय औरैया-इटावा मार्ग स्थित हाजी पेट्रोल पंप की समीप पहुंची उसी समय सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति सड़क पर गिरकर घायल हो गयें। जबकि दूसरी बाइक चालक बाइक समेत मौके से भाग जाने में सफल रहा। दुर्घटना के दोनों घायलों को निजी साधन से स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर हालत में महिला को प्राथमिक उपचार की बाद सौ शैय्या अस्पताल चिचोंली रेफर कर दिया। दुर्घटना की जानकारी पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थें।