लोहे के पोल में करंट से बच्चे की हुई मौत परिजनों में मचा कोहराम
,औरैया। कस्बा कुदरकोट में सोलर लाइट के पोल में विद्युत लाइन के डाले गए तार के करंट की चपेट में आने से समीप में खेल रहे बच्चे की मौत हो गई है। मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना तहसील क्षेत्र के कस्बा कुदरकोट में बंद पड़ी सोलर लाइट के पोल में विद्युत आपूर्ति के लिए तार लगा दिए गए हैं जिसमें अज्ञात कारणों से लोहे के विद्युत पोल में करंट आ गया जिससे विद्युत पोल के समीप खेल रहा लगभग 3 वर्षीय पियूष पुत्र दीपू बाथम निवासी कस्बा कुदरकोट की विद्युत पोल के करंट की चपेट में आ गया, जिससे करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक बच्चे के पिता दीपू बाथम ने बताया है कि मृतक उसके पांच पुत्रों में सबसे छोटा था। घटना की जानकारी मिलते ही कुदरकोट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों का कहना है कि आखिर सोलर लाइट से संबंधित पोलों में विद्युत लाइन कैसे डाली गई इसके लिए जिम्मेदार कौन है इसकी जांच कराई जाए।