औरैया ब्रेकिंग
पालिका की 100 करोड़ से अधिक की भूमि हुई कब्जा मुक्त
लंबे समय से लकड़ी मंडी के रूप में संचालित था स्थान
जिला अधिकारी के आदेश पर सुबह से चला बुलडोजर
इससे पहले व्यापारियों ने अपना सामान स्वयं हटाने की कर दी थी कवायत शुरू
पुराने बिजली कंपनी विद्यालय तक कब्जे को कराया गया मुक्त
जिलाधिकारी के इस रूप से शहर के लोगों में खुशी का माहौल
काफी लंबे समय से यहां पर था अवैध रूप से कब्ज
उमाशंकर मीरा देवी इंटर कॉलेज तिगाईं में हुई साइबर अपराध जागरूकता स्लोगन प्रतियोगिता
जागरूकता से ही रुकेंगे साइबर अपराध – चौकी इंचार्ज राकेश सिंह
कानपुर देहात
किसी भी अनजान व्यक्ति की लिंक को न खोलें साथ ही अगर कोई साइबर अपराधी पुलिस वर्दी में वीडियो पर आपको भयभीत करके धन की मांग करता है तो तुरंत उसे ब्लॉक करें और साइबर हेल्प लाइन 1930 एवं पुलिस में शिकायत करें उक्त बात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे रूरा चौकी इंचार्ज राकेश सिंह ने थाना अध्यक्ष रूरा जनार्दन प्रताप सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे साइबर अपराध जागरूकता अभियान के तहत उमाशंकर मीरा देवी इंटर कॉलेज तिगाईं में साइबर अपराध जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
विशिष्ठि अतिथि राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत शिक्षक नवीन कुमार दीक्षित ने कहा कि भारतीय दंड …