चाकू से हमला कर युवक को उतारा मौत के घाट – कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के कस्बा अटसू में दिया दुस्साहसिक घटना को अंजाम औरैया। दीपावली के दिन गुरुवार 31 अक्टूबर को कस्बा अटसू निवासी एक युवक को शराब के नशे में कुछ लोग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर चाकू से हमला कर लहु-लुहान कर दिया। अजीतमल सीएचसी से चिचोंली अस्पताल व चिचोंली से सैफई इटावा भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा था। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी है। कोतवाली में रिपोर्ट लिखाने के लिए तहरीर दी गई है। .अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अटसू निवासी मोहित कुमार तिवारी 22 वर्ष पुत्र अनिल तिवारी गुरुवार 31 अक्टूबर की शाम बाजार की ओर से पैदल अपने घर जा रहें थे। उसी समय नगर पंचायत शौचालय के पास शराब के नशे में कुछ लोग मोहित के साथ गाली-गलौज करने लगे। गालियां देने का विरोध करने पर उन्होंने मोहित तिवारी पर चाकू से वार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने के साथ जख्मी हो गया। घायलावस्था में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती करवाया गया। यहां से मिनी पीजीआई सैफई इटावा रेफर कर भेजा गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक के चाचा प्रेमकृष्ण तिवारी ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली अजीतमल में तहरीर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर की शाम अटसू नगर पंचायत शौचालय के पास कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से वार कर दिया, जिसकी सैफई में इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया गया। दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
