Breaking News

औरैया 23। जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू की अध्यक्षता में उ. प्र. उद्योग व्यापार

उ. प्र. उद्योग व्यापार मण्डल ने ऑनलाइन कंपनियों का किया विरोध -औरैया उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने स्वदेशी सामान खरीदने की अपील की
औरैया 23। जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू की अध्यक्षता में उ. प्र. उद्योग व्यापार मण्डल ने त्योहारी सीजन को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की। प्रेस वार्ता के दौरान विदेशी सामान नहीं खरीदने एवं स्वदेशी सामान खरीदने की पुरजोर अपील की गयी है।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू ने वार्ता के दौरान बताया कि त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन में करोड़ों रुपए का व्यापार होता है। व्यापारी समाज इस समय विशेष तैयारियों में जुटा है और ग्राहकों को आकर्षित करने के प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि उ. प्र. उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मुकुंद मिश्रा के सर्वे के अनुसार त्योहारों में व्यापारियों को 5.5 लाख करोड़ रुपए का व्यापार होने की संभावना है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कमी किए जाने से छोटे व्यापारियों और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। व्यापारियों ने कहा कि विदेशी सामान नहीं खरीदने के लिए प्रचार प्रसार हेतु व्यापक तौर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।
महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल ने कहा कि औरैया सहित पूरे प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्थानीय व्यापारियों और स्वदेशी वस्तुओं के अधिकतम प्रयोग को बढ़ावा देने, और विदेशी ऑनलाइन कंपनियों के बहिष्कार के लिए वीडियो संदेश तैयार कर सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहारी सीजन में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और ऑनलाइन कंपनियों के कार्यालयों/गोदामों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई बबलू, जिला महामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सतीश वर्मा, नगर महामंत्री दीपक अग्रवाल एवं रितेश गुप्ता, युवा नगर अध्यक्ष रानू पांडे, युवा जिला अध्यक्ष आरती नंदन तिवारी, युवा जिला महामंत्री मयंक शुक्ला एडवोकेट, भानु राजपूत सहित कई व्यापारी नेता रहें।

About sach-editor

Check Also

कानपुर स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक एंड

कानपुर स्थित अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक एंड नियोनटोलॉजी में कंसल्टेंट डॉ. शशांक त्रिवेदी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *