मानसिक रूप से अस्वस्थ बृद्धा ने खाया जहरीला पदार्थ, मौत
औरैया। सोमवार की देर रात एक बुजुर्ग महिला ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में उसे शहर के 50 शैया जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों के द्वारा उपचार किए जाने के दौरान ही वृद्धा ने दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला विधिचंद्र निवासी धीरेंद्र गुप्ता की 75 वर्षीय माता मिथिला देवी पत्नी स्व. अमरींद चंद्र सोमवार की देर रात अपने घर पर ही थी। वह घर में नीचे आराम कर रही थी, जबकि अन्य परिजन घर के ऊपरी तल पर थे। इसी बीच करीब 9 बजे मिथिला देवी ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो वह उन्हें निजी साधन से शहर के 50 शैया युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां कुछ ही देर में उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर कोतवाली पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई। कोतवाली प्रभारी उप निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने के लिए तहरीर दी गई है। इसके बाद पंचायत नामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जाता है कि मृत बुजुर्ग महिला मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी और उसका इलाज भी चल रहा था। उन्होंने अनजाने में जहरीला पदार्थ खा लिया। वही वृद्धा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।