Breaking News

औरैया-शव लेकर जा रही एंबुलेंस पलटी चालक की मौत,तीन गंभीर

शव लेकर जा रही एंबुलेंस पलटी चालक की मौत,तीन गंभीर

कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड स्थित करमपुर के समीप हुई दुर्घटना

घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर

 

औरैया। कोतवाली क्षेत्र के हाईवे रोड ग्राम करमपुर के समीप गुरुवार की भोर भट्ठा पर काम करने वाले एक मजदूर का शव लेकर फतेहपुर जा रही एंबुलेंस अचानक पलट गई। जिससे चालक सहित चार लोग गंभीर घायल हो गये। घायलों को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने एंबुलेंस चालक को मृत घोषित कर दिया। उधर एंबुलेंस में फंसे शव को क्रेन के माध्यम से बाहर निकला गया। पूर्व में मृतक मजदूर के शव को शव वाहन से उसके गांव पहुंचा जा गया। एंबुलेंस पर आधा दर्जन लोग सवार थे।
जनपद शिकोहाबाद के एक भट्टे पर काम करने वाले एक मजदूर की बुधवार की शाम को अचानक हालत बिगड़ गई। इस पर भट्टे के मजदूरों द्वारा उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को उसके घर फतेहपुर भेजे जाने के लिए भट्ठा संचालक द्वारा एंबुलेंस की व्यवस्था की गई और उसे उसकी पुत्री व एक अन्य साथी के साथ फतेहपुर के लिए रवाना किया गया। वह लोग शिकोहाबाद से शव को एंबुलेंस के द्वारा फतेहपुर ले जा रहे थे कि जैसे ही कोतवाली क्षेत्र के करमपुर के समीप एंबुलेंस पहुंची कि तभी अचानक वह डिवाइडर से टकराते हुए उल्टा पलता खाते हुए पलट गई। जिससे उस पर सवार भोले पुत्र दुम्मा निवासी बलरामपुर फतेहपुर एवं कमला पुत्री सुरेंद्र कुमार निवासी धनाजीपुर तथा एंबुलेंस चालक राजकुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी राज कॉलोनी आगरा गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों के माध्यम से उन्हें औरैया के 50 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उपचार के दौरान राजकुमार निवासी आगरा की मौत हो गई। जबकि भोला तथा कमला को गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा मौत की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भास्कर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह भेज दिया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से औरैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा मृतक मजदूर को शव वाहन के माध्यम से उसके गांव भेजा गया। कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।

About sach-editor

Check Also

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट

मंगलवार को जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद लोकेशन के एमरजैंसी मैनेजमेंट एजुकेटिव राज गौतम की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *