आगरा
पत्नी के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाने जा रहे एमएनसी में असिस्टेंट मैनेजर की कार का हादसा पति पत्नी दोनों की मौत
कटर से कार की छत काटकर निकाले दंपती
सिकंदरा की बी 69 राम मोहन नगर के रहने वाले 42 साल के अभिषेक सेंगर गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी आप्टम में असिस्टेंट मैनेजर थे
वे अपनी पत्नी 40 साल की रेखा सेंगर के साथ क्रिसमस की छुट्टी मनाने के लिए बुधवार सुबह आगरा से रुड़की स्थित ससुराल जाने के लिए निकले थे
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के बाद एयरबैग खुल गया था
अभिषेक और रेखा सीट बेल्ट लगाए थे इसके बाद भी हादसे में दोनों की मौत हो गई।