अपर पुलिस अधीक्षक को अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन
कानपुर देहात…. दैनिक स्वतंत्र निवेश …अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर उन्हें समाप्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने अपर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
विगत दिनों अलग अलग मामलों में दो अधिवक्ताओं के खिलाफ अकबरपुर थाना में मारपीट सहित एस सी एस टी एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था।उक्त मुकदमों की निष्पक्ष विवेचना कर मामला समाप्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को एकीकृत बार एसोसियेशन के पदाधिकारियों सहित अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान ,एकीकृत बार एसोसियेशन के महामंत्री संजय सिंह सिसौदिया,अध्यक्ष राधेश्याम कटियार ने कहा कि अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के पूर्व बार संघों से वार्ता कर ली जाए नहीं तो वकीलों के खिलाफ फर्जी मुकदमे कायम होने से वकील निष्पक्ष और निर्भीक होकर काम नहीं कर पाएंगे।उन्होंने बताया कि अधिवक्ता यदुराज सिंह यादव के खिलाफ कायम मुकदमे में दोनों पक्ष अधिवक्ता है जिनके मध्य हुए विवाद को एकीकृत बार एसोसिएशन के माध्यम से सुलह वार्ता कर विवाद समाप्त करा दिया गया था बावजूद इसके बीस दिन बाद अकबरपुर थाने में यदुराज सिंह के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।वहीं अधिवक्ता दीपक पाण्डे के खिलाफ कथित घटना के एक माह से अधिक समय के बाद अकबरपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया…मामला न्यायालय के बाहर का बताया गया …फिर भी न तो मामले में बार संघों को जानकारी दी गई न इस संबंध में बार पदाधिकारियों से वार्ता की गई…जिससे अधिवक्ता अत्यधिक अक्रोशित है।प्रतिनिधि मंडल में पीड़ित दीपक पाण्डे ,महेश दत्त शुक्ला, रमेश चन्द्र पाण्डे उपेन्द्र पाल सिंह भदौरिया, शैलेन्द्र सिंह राजावत, संदीप गुप्ता, नीलू यादव ,रवि प्रकाश आदि रहे….