Breaking News

कालपी(जालौन-चकरोड तथा चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई

चकरोड तथा चकमार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई

कालपी(जालौन)। गांव की सार्वजनिक जमीन तथा रास्तों में अतिक्रमण करना कई लोगों को भारी पड़ गया। शनिवार को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की। अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई को देखकर अतिक्रमणकारियों में बेचैनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कदौरा विकासखंड के ग्राम करमचंदपुर में सार्वजनिक भूमि तथा खेल के मैदान की गाटा संख्या 527 तथा चकमार्ग की गाटा संख्या 506 में लोगों के द्वारा अवैध कब्जा करके अतिक्रमक कर लिया गया था। जिसकी शिकायत मिलने पर प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। उप जिलाधिकारी हेमंत पटेल ने राजस्व कर्मचारियों को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार हरदीप सिंह, राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह, लेखपाल दिनेश राहुल, लेखपाल कल्लू तथा कदौरा थाना पुलिस के कर्मचारियों की मौजूदगी में खेल के मैदान तथा चकरोड के अतिक्रमण को देखा गया। जिसके बाद सरकारी भूमि को खाली करा दिया गया। नायब तहसीलदार ने बताया कि ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया है कि चकमार्ग की जमीन में सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराया जाए।

About sach-editor

Check Also

औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद

पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद   . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *