नरोत्तमपुर में युवक की गोली मारकर निर्दयतापूर्वक हत्या – पुलिस घटनास्थल पर पहुंची दो अभियुक्त हिरासत में लिए गयें औरैया। औरैया में एक दलित युवक की सनसनीखेज हत्या कर दी गई है। वारदात रात की है, निर्मम हत्या से सनसनी फ़ैल गई है। जिले में लगातार दलित हत्याओं से दहला औरैया जनपद। घर से उठाकर और सटाकर गोली मारकर निर्ममता पूर्वक हत्या की गयी है। आरोपी की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश। गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी। मामले में अभी तक 2 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी। औरैया कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर में हुई दलित युवक की हुई हत्या। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरोत्तमपुर में दीपावली की रात गुरुवार को करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोग जुआ खेल रहे थे। गांव के ही एक दलित युवक सुधीर कुमार पुत्र लाल बिहारी ने जुआ खेलने का विरोध किया। विरोध करने को लेकर गांव के ही अनिल पाल ने तमंचा सटाकर गोली मार दी। गोली सीना में लगने से सुधीर अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। गोली मारने की जानकारी पर ग्रामीणों में सनसनी फ़ैल गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस, सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जायजा लेते हुए जांच पड़ताल की। पुलिस ने मृतक युवक का शव पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में करुण-क्रंदन गूंज रहा है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम नरोत्तमपुर में जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद सुधीर कुमार को गांव के ही अनिल पाल ने गोली मार दी है, गोली लगने से सुधीर का देहांत हो गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। अनिल भागा हुआ है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगाई गई हैं।
Tags औरैया-नरोत्तमपुर में युवक की गोली मारकर निर्दयतापूर्वक
Check Also
औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद
पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …