वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की हुई मौत
कानपुर देहात…
रूरा थाना क्षेत्र के रूरा शिवली मार्ग पर सोमवार की देर रात्रि बाइक पर सवार एक व्यक्ति को एक वाहन का जोरदार टक्कर लग गया जिसके फल स्वरुप बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया उपरोक्त सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए उसके परिजन मेडिकल कॉलेज कानपुर देहात लेकर आए जहां पर मौजूद डॉक्टर निशांत पाठक ने उपरोक्त व्यक्ति का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया….
प्राप्त जानकारी के आधार पर रूरा थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा के शास्त्री नगर निवासी 50 वर्षीय राजेश यादव दूध का कारोबार करते थे सोमवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे वह अपनी बाइक से अपने गांव से कारी कलवारी जा रहे थे अभी वह प्रेमा देवी मंदिर के पास पहुंचे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार से दौड़ते हुए आ रहे हैं वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके फल स्वरुप हुआ गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर घायल व्यक्ति के परिजन तथा पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर निशांत पाठक ने बताया है कि राजेश यादव को मृत अवस्था में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में लाया गया था वहीं मृतक के बेटे संदीप ने बताया है कि मृतक राजेश यादव दूध बेचकर अपना तथा अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते थे थाना प्रभारी रूरा जनार्दन सिंह ने बताया है कि मृतक के परिजनों के द्वारा तहरीर मिलते ही वाहन चालक पर रिपोर्ट दर्ज करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी