सड़क हादसे में एक62 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की हुई मौत
मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने मृतक केशव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के शुरू किए प्रयास, लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की नहीं हो सकी है पहचान
कानपुर देहात… बुधवार की सुबह सिकंदरा थाना क्षेत्र के औरैया अकबरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूर्या होटल के नजदीक एक62 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की एक सड़क हादसे में मृत्यु हो गई. .. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची सिकंदरा पुलिस ने मृतक अज्ञात के शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने के प्रयास शुरू किए लेकिन खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है….
पुलिस से प्राप्त जानकारी के आधार पर बुधवार को सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकबरपुर औरैया राष्ट्रीय राजमार्ग पर सूर्य होटल के समीप सुबह करीब 5:30 बजे एक करीब 62 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को किसी वाहन का जोरदार टक्कर लग गया जिसके फल स्वरूप वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय ग्रामीणों ने उसे उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरा भेजा जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उपरोक्त व्यक्ति का परीक्षण करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया…