अयोध्या
गन्ना किसान की पिटाई के आरोप में रौजा गांव चीनी मिल के मुख्य गन्ना महाप्रबंधक हरदयाल सिंह, उपगन्ना प्रबंधक दिनेश सिंह और गन्ना इंस्पेक्टर विनय सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
रौनाही थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
7 जनवरी को किसान गन्ना लेकर जा रहा था रौजा गांव चीनी मिल
सूखा गन्ना कहकर वापस कर दिया था चीनी मिल ने,अपने गन्ने को मसौधा चीनी मिल ले जाने के दौरान रास्ते में जबरन रोककर की थी पिटाई
ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से किसान हुआ था चोटहिल
थाना रौनाही के हाजीपुर बरसेंडी के मजरे अवधेश नगर का रहने वाला है किसान राम आशीष यादव।