चित्रकूट से अच्छी खबर
चित्रकूट के जिला कारागार में निरुद्ध बन्दियों के द्वारा प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान अपने हुनरों का किया जाएगा बेहतरीन प्रदर्शन,,,,, यहां के बंदियों के द्वारा निर्मित किए गए आकर्षक गमलों एवं कुर्तो, एवं टी-शरटो का लगेगा स्टॉल,,,, बंदियों द्वारा निर्मित किए गए कुर्तो एवं टी-शर्टो पर देववाणी संस्कृत में लिखे होंगे श्लोक, एवं हिंदी साहित्य में कविताएं,,,, चित्रकूट के कारागार के बंदियों के द्वारा तैयार किए गए उपरोक्त प्रोडक्ट महाकुंभ मेला परिसर प्रयागराज में प्रस्तुत करेंगे भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता एक अनूठा उदाहरण,,,, जिला कारागार चित्रकूट के बंदियों के द्वारा तैयार किए गए उपरोक्त प्रोडक्टों को उत्तर प्रदेश कारागार विभाग के स्टॉल पर किया जाएगा प्रदर्शित,,,, जिला कारागार चित्रकूट के अधीक्षक शशांक कुमार पांडेय ने बताया है कि जिला कारागार चित्रकूट के बंदियों के द्वारा चित्रकारी करके 300 गमलो, एवं प्रिंटिंग करके 1000 कुर्तो, एवं 1000 टी- शर्ट को बनाकर महाकुंभ मेले में प्रयागराज भिजवाया जाएगा, वही उपरोक्त प्रोडक्ट को कारागार मुख्यालय के निर्देश पर जनता दर्शन के लिए कारागार मुख्यालय के उद्योग पार्क में भी रखवाया जाएगा,,,, *जिला कारागार चित्रकूट में बंदियो के द्वारा जो कुर्ता और शर्ट बनाई जा रही हैं उन पर संस्कृत के श्लोक और हिंदी कविताएं लिखने का काम कैलीग्राफी खुद कर रहे हैं जिला कारागार चित्रकूट के जेलर संतोष कुमार वर्मा