गाड़ी मरम्मत के पैसे मांगने पर नामजद लोगों ने वाहन मैकेनिक को लाठी-डंडों से पीटा
– मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती प्रार्थना दिया
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुरी निवासी आशीष कुमार 26 वर्ष पुत्र जसपाल सिंह शर्मा जो की शहर के मंगला काली चौराहा हाईवे के समीप वाहन मैकेनिक की दुकान किए हुए हैं। बुधवार की शाम वह अपने गांव वापस बाइक से जा रहा था। जैसे ही वह आनेपुर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के समीप पहुंचा उसी समय नामजद लोगों ने उसे लाठी- डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने प्राथमिक दर्ज कर घायल युवक को मेडिकल जांच व इलाज के लिए स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर को बदल दिया। इसके साथ ही दूसरी तहरीर लिखाकर एफआईआर की जगह एनसीआर दर्ज की है। .कोतवाली क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुर निवासी आशीष 26 वर्ष पुत्र जसराम शर्मा ने कोतवाली में दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थी जालौन चौराहे हाईवे रोड के समीप मोटर साइकिल सर्विस सेन्टर की दुकान किये है, प्रार्थी की दुकान पर दीपावली के दिन मोहन अवस्थी पुत्र दयाशंकर नि०-खरका औरैया अपनी मोटर साइकिल की सर्विस प्रार्थी की दुकान पर करायी थी, जिससे पैसे उधार कर दिये थे, प्रार्थी ने उक्त पैसे कई बार मांगे तो इसी बात की रंजिश मानते हुए मोहन अवस्थी, संजू अवस्थी पुत्रगण दयाशकर कल बुधवार 4 दिसंबर 2024 की रात्रि 9:45 बजे प्रार्थी अपने भाई बॉबी के साथ गांव द्वारिकापुर जा रहा था, कि तभी उक्त विपक्षीगणों ने सेंट फ्रांसिस अकेडमी के पीछे कार से रास्ता रोक कर प्रार्थी की मोटर साइकिल रूकबा ली और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। उक्त मोहन बोला कि अगर आपको दुकान जालौन चौराहे पर रखनी है तो आपको मेरी मोटर साइकिल की सर्विस फ्री करनी होगी, जिसका प्रार्थी ने विरोध किया तो इसी बात पर जान से मारने की धमकी देते हुए संजू ने प्रार्थी के भाई बॉबी के तमचा लगा दिया, और उक्त मोहन ने प्रार्थी के साथ बुरी तरह मारपीट की और गले में पडी चाँदी की चैन व 4,500/- रुपए जबरदस्ती छीन लिये और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। प्रार्थी के शरीर पर मारपीट में चोटें आयी है। प्रार्थी ने 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस आयी थी। पीड़ित ने कहा कि उसकी रिपोर्ट दर्ज कर डॉक्टरी परीक्षण कराया जाए तथा विपक्षीगण के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें।