एसडीएम , कोतवाल ने सहकारी समिति में सामने बंटवाई खाद
कालपी जालौन
उर्वरक की किसानों को सरलता पूर्वक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा कवायद की जा रही है। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार पाठक की मौजूदगी सहकारी समिति कालपी में खाद वितरण कराया गया। उन्होंने मौके पर भारी भीड़ को महिला और पुरूष की पंक्ति बनवाकर नियंत्रित कराया गया।
एसडीएम कोतवाल ने समिति के परिसर में पहुंच कर विक्रय दर का सत्यापन किया गया। उन्होंने अभिलेखों से मिलान कर डी ए पी खाद का वितरण नियमानुसार कराया । उन्होंने कहा कि किसानों को उर्वरक की सही तरीके से उपलब्धता कराई जायेगी ।उन्होंने समिति के संचालकों को भी खाद के वितरण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
फोटो – समिति परिसर में खाद वितरण के दौरान एसडीएम तथा कोतवाल