विद्युत मुख्य अभियंता की निगरानी में विद्युत कनेक्शन किये विच्छेद 96 बकायेंदारों के काटे गये कनेक्शन, 41 उपभोक्ताओं से 6.23 लाख रुपए बकाया औरैया। मंगलवार को मुख्य अभियन्ता कानपुर ज़ोन इं एन० के० गुप्ता के निर्देशनुसार विद्युत के बकायेदार उपभोक्ताओ का प्रभावी बिच्छेदन/लाइन काटने का अभियान आज कानपुर रोड, ब्रह्मनगर व नरायनपुर मे बड़े पैमाने पर चलाया गया। जिसमे आज शहर मे 96 बकायेदारों का कनेक्शन काटे गयें, जिसमे 41 उपभोक्ताओं द्वारा कुल 6.23 लाख रुपया का राजस्व जमा किया गया। 1 लाख से अधिक बकाये के 3 उपभोक्ताओ का मीटर भी उतारा गया। आज शहर मे कुल 16 लाख का राजस्व जमा हुआ। उपखंड अधिकारी औरैया अजय कुमार द्वारा शहर के सभी सम्मानित उपभोक्ताओ से अपील की है कि बिच्छेदन की कार्यवाही से बचाने के लिए विद्युत बकाये बिल का जल्द ही करें तथा समय से भुगतान कर सरकार द्वारा दी जा रही लाभ कमाए एवं समाज में सम्मान बढ़ायें। मुख्य अभियन्ता के निर्देश का अनुश्र्वण अधिक्षण अभियंता औरैया इं बृजमोहन एवं अधिशासी अभियन्ता इं लेखराज सिंह द्वारा लगातार की जा रही जिससे सरकार द्वारा तय किये गए लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। बिच्छेदन की कार्यवाही अजय कुमार के नेतृत्व मे जे०इ० सुनील कुमार और अमित शर्मा द्वारा लगातार जारी रहेगी। राष्ट्र हित में बिजली बचावें-उपखंड अधिकारी औरैया शहरी ने उपभोक्ताओं को जागरूक किया।
Tags औरैया-विद्युत मुख्य अभियंता की निगरानी में विद्युत कनेक्शन
Check Also
औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद
पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …