एसपी ने किया थाना कुदरकोटका आकस्मिक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश – औरैया ।पुलिस अधीक्षक औरैया अभिजित आर. शंकर ने बुधवार को थाना कुदरकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने की बैरिक, मालखाना(शस्त्रागार),महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कार्या0,सीसीटीवी कैमरे, सरकारी दस्तावेज/रजिस्टरों, वाहन का रखरखाव व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया ।तथा थाना परिसर में खड़े वाहनों के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने का जनसुनवाई रजिस्टर, एंटी रोमियो रजिस्टर, नियुक्ति रजिस्टर, अपराध रजिस्टर तथा थानों के विभिन्न अभिलेखो व कार्यलेख कार्यालय का निरीक्षण तथा शस्त्रागार में मौजूद सभी असलहों की देखरेख व साफ सफाई हेतु भी सम्बन्धित को निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष कुदरकोट सहित अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।
Tags औरैया-एसपी ने किया थाना कुदरकोटका आकस्मिक निरीक्षण दिए
Check Also
औरैया-पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद
पूर्व चेयरमैन के निधन पर बाजार रहा बंद . दिबियापुर,औरैया। औरैया के विधायक रहे …